DU SOL में Admission लेने के फायदे और नुकसान ?

DU SOL में Admission लेने के फायदे और नुकसान ?

DU SOL का मतलब: DU SOL की फुल फॉर्म Delhi University School of Open Learning है। दिल्ली विश्वविद्यालय  को UGC द्वारा संचालित किया जाता है। इसके अंतर्गत दो क्षेत्र आते है नार्थ कैंपस और साऊथ कैंपस। वर्तमान समय में दिल्ली  विश्विद्यालय के अन्दर  91 कोलेज हैं।

DU SOL में Admission लेने के फायदे ?:-

1.लचीलापन:- दिल्ली विश्वविद्यालय में छात्र दाखिला लेने के बाद बिना कोलेज में उपस्थित हुए बिना अपनी पढ़ाई पूरी कर सकते है केवल उन्हें सप्ताह में एक दिन कोलेज जाना होता है । इन कोलेज में वो छात्र अधिकतर दाखिला लेते है जिनको पढाई के साथ जॉब करनी होती है या जिन छात्रों की आर्थिक स्थिति कमजोर होती है।

2. स्किल कोर्स:- दिल्ली विश्वविद्यालय  में दाखिला लेने के पश्चात छात्र कोई अन्य स्किल कोर्स भी कर सकता  है ,जिससे उसकी पढाई के साथ- साथ स्किल कोर्स में भी ज्ञान प्राप्त  होता रहेगा, ये कोर्स करने के बाद छात्र किसी भी कंपनी में जॉब के लिए आवेदन कर सकता है ।

3. सरकारी नोकरी की तैयारी:- सरकारी नोकरी की तैयारी करने का उचित समय मिलता है , DU SOL में दाखिला लेने के साथ आप सरकारी कोचिंग में भी दाखिला ले सकते है  उदहारण के लिए UPSC, SSC, RAILWAY, DSSSB, CLERK, TEACHING CTET आदि ।  

4.विषयों की विविधता:- दिल्ली विश्वविद्यालय में विभिन्न प्रकार के कोर्स कराये जाते है उदहारण के लिए BA PROG, B.COM, BA POL HONS, ECONOMICS HONS, ENGLISH HONS, PSYCHOLOGY आदि।  छात्र इनमे से किसी भी कोर्स में दाखिला ले सकता है , जिसमे  उसकी  रूची हो। अधिकतर छात्र BA PROG, B.COM, BA POL HONS जैसे कोर्स में दाखिला लेते है क्योकि इन कोर्स में पास होना आसान होता है ।  

5.मान्यताप्राप्त डिग्री:-दिल्ली विश्वविद्यालय से प्राप्त डिग्री  हर जगह मान्य होती है चाहे वह सरकारी नोकरी हो,  निजी कंपनी , या किसी छात्र को आगे किसी अन्य विश्वविद्यालय में दाखिला लेना हो ।  इसकी डिग्री हर जगह मान्य है छात्र  बिना किसी  संकोच किये बिना दिल्ली विश्वविद्यालय में दाखिल ले सकते है ।

DU SOL में Admission लेने के नुकसान ?

1. नियमित पढ़ाई का आभाव:-  दिल्ली विश्वविद्यालय ओपन लर्निंग के जो छात्र होते है उनमे ये अधिकतर समस्या होती है की उनकी क्लासेस नियमित नहीं होती है जिसके परिणामस्वरूप वो अपनी पढ़ाई सुचारू रूप से नहीं कर पाते है कई बार  यह भी देखा जाता है की दिल्ली विश्वविद्यालय में अध्यापक का भी आभाव रहता है जिससे  छात्रों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है

2. समय पर  RESULT  न आना:- दिल्ली विश्वविद्यालय में समय पर RESULT घोषित नहीं  होता है क्योकि दिल्ली विश्वविद्यालय में शिक्षको की संख्या कम है जिससे  एग्जाम की कोपियाँ समय पर चेक नहीं हो पाती इसी कारण हर साल परिणाम आने में  लेट होता है , इससे छात्रों में तनाव होता है और कई बार छात्र नार्थ कैम्पस साऊथ कैम्पस भी जाते है परन्तु  वहां पर भी उचित कार्यवाई नहीं की जाती है

3.STUDY MATERIAL का समय पर नहीं मिलना:-छात्रों को समय पर दिल्ली विश्वविद्यालय द्वारा किताबे समय पर वितरित नहीं की जाती है और यदि समय पर कभी किताबे  मिल भी जाये तो किताबे आधी होती है।वर्तमान समय में BOOK APPOINTMENT जैसी सुविधा प्रारंभ हुई है इससे कुछ हद तक भीढ़ जैसी समस्या से छुटकारा मिला है परन्तु  कुछ बच्चो की यह समस्या है की समय पर BOOK APPOINTMENT  की डेट नहीं मिलती है।

4. जॉब प्लेसमेंट अवसर कमी:- दिल्ली विश्वविद्यालय में जो छात्र पढ़ाई  कर रहे है उनके लिए जॉब प्लेसमेंट जैसी सुविधा का आभाव रहता है इससे छात्रों में कोलेज के प्रति नाराजगी रहती है

मैं  आपको साधारण शब्दों में  जॉब प्लेसमेंट का अर्थ बता देता हूँ जॉब प्लेसमेंट में बहुराष्ट्रीय कंपनी दिल्ली विश्वविद्यालय में सेमिनार ऑर्गेनाइज़ करती है जिसमे  छात्र  हिस्सा लेते हैं और अपनी स्किल का प्रदर्शन करते है और इंटरव्यू देते है जो छात्र चयनित हो जाते है उनको कपनी द्वारा सालाना पकेज दिया जाता दिया जाता है । यदि दिल्ली विश्वविद्यालय द्वारा छात्रों को जॉब प्लेसमेंट का अवसर दिया जाये तो रोजगार जैसी समस्या से निदान पाया जा सकता है ।

5. डिग्री का   :-

 

 

 

 

 

1 thought on “DU SOL में Admission लेने के फायदे और नुकसान ?”

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *